बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया ने अपनी 20 साल की शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया है | दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है कि अब उन्हें एक-दूसरे से अलग हो जाना चाहिए | वैसे तो काफी समय से इन दोंनो के बीच अनबन की खबरें मीडिया जगत में चल रही थी | पर अब दोंनो ने सामने आकर इस खबर की पुष्टि कर दी है | इस बारे में बॉम्बे टाइम्स को स्टेटमेंट देते हुए दोंनो ने कहा “प्यार और शानदार यादों से भरी 20 साल की यात्रा के बाद हमारी राहें अलग हो रही है. हमें लगता है कि अब अलग होने का वक्त आ गया है. हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी ऐसा ही होगा. दोनों अपनी नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं”
Also Read, Top 7 Trending Fashion Pairs for Women
बता दें कि अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी | मेहर जेसिया पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं | इनकी दो बेटियां हैं | बड़ी बेटी महिका 16 साल की है तो छोटी बेटी मायरा की उम्र 13 साल है | अपने तलाक पर बोलते हुए दोनों ने कहा कि भले वे एक दूसरे से अलग हो रहे हैं पर वे एक परिवार की तरह हैं और जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे के लिए साथ खड़े रहेंगे और खासकर उनकी बेटियों के लिए | उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी तरीके की कोई बात न हो इसलिए उन्होंने खुद इस बात को सामने रख दिया है और इससे ज्यादा उनके निजी जीवन पर मीडिया द्वारा खलल ना किया जाए |
Also Read, Who is Vidya Vox & Why is Hrithik Roshan a Fan of Her?
बता दें कि बीते कुछ समय पहलेे रितिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ अर्जुन रामपाल की नजदीकियों की खबर चल रही थी | यहाँ तक रितिक रोशन की शादी टूटने की वजह भी इनकी नजदीकियों को ही माना जाता है | फिलहाल वजह चाहे जो भी हो पर दोनों ने सहमति से तलाक का फैसला तो ले लिया है बस उसपर मुहर लगनी बाकी है |