Home ENTERTAINMENT शादी के 20 साल बाद पति पत्नी के रिश्ते से अलग हुए...

शादी के 20 साल बाद पति पत्नी के रिश्ते से अलग हुए अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया

अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी | मेहर जेसिया पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं | इनकी दो बेटियां हैं | बड़ी बेटी महिका 16 साल की है तो छोटी बेटी मायरा की उम्र 13 साल है | अपने तलाक पर बोलते हुए दोनों ने कहा कि भले वे एक दूसरे से अलग हो रहे हैं पर वे एक परिवार की तरह हैं और जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे के लिए साथ खड़े रहेंगे और खासकर उनकी बेटियों के लिए |

0
SHARE
Arjun Rampal and Wife, Arjun Rampal divorce,
Arjun Rampal and Wife

बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया ने अपनी 20 साल की शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया है | दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है कि अब उन्हें एक-दूसरे से अलग हो जाना चाहिए | वैसे तो काफी समय से इन दोंनो के बीच अनबन की खबरें मीडिया जगत में चल रही थी | पर अब दोंनो ने सामने आकर इस खबर की पुष्टि कर दी है | इस बारे में बॉम्बे टाइम्स को स्टेटमेंट देते हुए दोंनो ने कहा “प्यार और शानदार यादों से भरी 20 साल की यात्रा के बाद हमारी राहें अलग हो रही है. हमें लगता है कि अब अलग होने का वक्त आ गया है. हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी ऐसा ही होगा. दोनों अपनी नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं”

ALSO READ:  Bunty Aur Babli 2 actress Sharvari signs third big brand, stars in the new Head & Shoulders campaign

Also ReadTop 7 Trending Fashion Pairs for Women

बता दें कि अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी | मेहर जेसिया पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं | इनकी दो बेटियां हैं | बड़ी बेटी महिका 16 साल की है तो छोटी बेटी मायरा की उम्र 13 साल है | अपने तलाक पर बोलते हुए दोनों ने कहा कि भले वे एक दूसरे से अलग हो रहे हैं पर वे एक परिवार की तरह हैं और जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे के लिए साथ खड़े रहेंगे और खासकर उनकी बेटियों के लिए | उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी तरीके की कोई बात न हो इसलिए उन्होंने खुद इस बात को सामने रख दिया है और इससे ज्यादा उनके निजी जीवन पर मीडिया द्वारा खलल ना किया जाए |

ALSO READ:  Goa CM Pramod Sawant in home isolation after testing positive for CoronaVirus

Also ReadWho is Vidya Vox & Why is Hrithik Roshan a Fan of Her?

बता दें कि बीते कुछ समय पहलेे रितिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ अर्जुन रामपाल की नजदीकियों की खबर चल रही थी | यहाँ तक रितिक रोशन की शादी टूटने की वजह भी इनकी नजदीकियों को ही माना जाता है | फिलहाल वजह चाहे जो भी हो पर दोनों ने सहमति से तलाक का फैसला तो ले लिया है बस उसपर मुहर लगनी बाकी है |

ALSO READ:  7 Types Of Sarees That Add Desi Tadka To A Fashionista’s Look

Also ReadImportance of Glamour in a Celebrity’s Lifestyle