मुंबई : शादी के बंधन में 23 साल बंधे रहने के बाद हिमेश रेशमिया उनकी पत्नी कोमल से अलग हो गए हैं | मंगलवार को बांद्रा के फॅमिली कोर्ट ने दोनों की रजामंदी से तलाक को कानूनी रूप से मंजूर कर दिया |
दिसंबर 2016 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी की थी | वैसे तो ये जोड़ी काफी समय से एक दूसरे से अलग रहते थे | सूत्रों कि माने तो इनकी शादी टूटने की बड़ी वजह हिमेश रेशमिया और टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर का एक्स्ट्रा मेरेटियल अफ़ेयर माना जा रहा है | सोनिया कपूर टीवी एक्ट्रेस हैं जो कि ‘आ गले लग जा’, ‘किटी पार्टी’, ‘पिया का घर’ जैसे काफी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं |
वैसे कोमल ने हिमेश और सोनिया की खबरों को सिरे से नकार दिया है | कोमल ने कहा कि सोनिया उनकी तलाक की वजह नही हैं बल्कि वो तो उनकी फैमिली मेंबर की तरह हैं | उन्होंने कहा ‘मै और हिमेश एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और हमने साथ मिलकर ये फैसला लिया है | हमारे बीच हमेशा रिस्पेक्ट रहेगी और हम हमेशा फैमिली का हिस्सा रहेंगे’ |
उधर हिमेश रेशमिया ने कहा ‘कई बार जिंदगी में आपसी रिस्पेक्ट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है और अपने रिश्ते को उचित रिस्पेक्ट देते हुए मैंने और कोमल ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया है’ | उन्होंने यह भी कहा कि कोमल अब भी उनके परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी | बता दें कि एक दूसरे से अलग होने के बाद भी कोमल उसी बिल्डिंग में रह रही हैं जिस बिल्डिंग में हिमेश रहते हैं | बेटे स्वयम को सँभालने की जिम्मेदारी दोनों की रहेगी | तलाक के बाद दोनों, बेटे के को-पैरेंट्स रहेंगे |
Türk Porno Filmler, Hd Sex videoları izle, Sikiş videosu seyret.
En güncel porn video ve Sex videoları. Türk sex Türbanlı porno seyret, türkçe sikiş.
Anal, Amatör, Yaşlı.
I do believe all the ideas you have introduced to your post.They’re very convincing and will certainly work. Still, the posts are very quickfor novices. May you please prolong them a bit from subsequent time?Thank you for the post.
Aile ve Sosyal Politikalar Bakanı Fatma Betül Sayan Kaya, Almanya’nın Köln kentinde UETD’nin düzenlediği ‘Uluslararası Kadınlar Zirvesi’ne katıldı.
Zirvenin.