मुंबई : शादी के 18 साल साथ रहने के बाद मलाइका और अरबाज खान के बीच तलाक हो गया है | मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अब लीगली अलग हो गए हैं | गुरुवार 11 मई को बांद्रा फॅमिली कोर्ट में दोनों पहुँचे और डिवोर्स की फाइनल प्रोसीजर को पूरा कर दिया |
बता दें कि दोनों ने नवंबर 2016 में ही तलाक के लिए अर्जी की थी | बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था और डिवोर्स अप्लीकेशन फाइल की थी | मलाइका ने अरबाज से डिवोर्स के बदले 10 करोड़ रुपये एलुमनी अमाउंट के तौर पर मांगे थे | रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 करोड़ के अंदर की एलुमनी अमाउंट पर मलाइका समझौता नही करने वाली थीं | पर अरबाज खान ने कहा है कि वे 15 करोड़ रुपये एलुमनी अमाउंट देने के लिए तैयार हैं |
बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को दी गई है और अरबाज को बेटे से मिलने जुलने की अनुमति रहेगी | खबर तो यह भी है कि अरबाज खान अपने बेटे अरहान को एक घर गिफ्ट में दे रहे हैं | बताना चाहते हैं कि 1993 में “मिस्टर कॉफी” के एड शूट के लिए अरबाज और मलाइका साथ में साइन किए गए थे | और उस बीच दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए | 5 साल की डेटिंग के बाद 1998 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया और एकदूसरे के हो गए |
बताया जाता है कि मलाइका अरबाज से 6 साल छोटी हैं | रिपोर्ट की मानें तो इनकी 18 साल की शादी टूटने की वजह अरबाज खान का असफल करियर माना जा रहा है |