पंजाब: मायावती ने पंजाब में बसपा कि पहली चुनावी रैली कि शुरुवात सोमवार को फगवाड़ा जिले से की | रैली में जनता को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी और काँग्रेस दोनों ही आरक्षण विरोधी पार्टियाँ हैं | दोनों पार्टियाँ आरक्षण हटाने कि साजिश कर रहीं हैं | उन्होंने गरजते हुए कहा कि पंजाब राज्य में गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी, आदि, सरकार कि गलत आर्थिक नीतियों के कारण परेशान हैं | मायावती के मुताबिक सरकार गरीब तबके को नज़रअंदाज़ कर केवल बड़े पूँजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है |
उसी तरह पंजाब में दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों पर अत्याचार होने कि बात भी कही | तो सरकार कि गलत नीतियों के कारण गरीब वर्ग प्रभावित है ऐसा उनका कहना है | पंजाब कि मुख्य समस्याओं पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि पंजाब कि मुख्य समस्या बेरोज़गारी और नशे कि लत है | इसके लिए कांग्रेस एवं बीजेपी सरकार जिम्मेदार है | उन्होंने ने कहा कि नौजवान, बुज़ुर्ग नशे कि लत से परेशान हैं और इस लत से बहुतों के परिवार बर्बाद हो गए हैं | पर यदि उनकी पार्टी सरकार में आती है तो वे इस नशे के व्यापार को ही समाप्त करा देंगी | इस व्यापार को चलाने वाले माफियाओं को कड़े क़ानून के तहत जेल में डलवा देंगी | पर यह सब तब हो सकता है जब उनकी पार्टी सत्ता में आए |
मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले पार्टियां घोषणापत्र में बहुत से चुनावी वादे करती हैं | पर सरकार में आनेपर सब भूल जाते हैं | उन्होंने बीजेपी के २०१४ के घोषणापत्र के बारे में बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने लोगों को अच्छे दिनों के झूठे वादे किए | पर गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों, मजदूरों कि अवस्था आज भी निचले स्तर पर है |
मायावती ने मोदीजी पर निशाना साधते हुए कहा कि घोषणापत्र के मुताबिक़ तो १०० दिनों में देश का काला धन वापस लाने को कहा था | बजाय काला धन वापस लाने के, सरकार के बिना किसी तैयारी के नोटबंदी पर लिए फैसले ने ९०% गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं मध्यम वर्गीय लोगों को तोड़कर रख दिया है | उन्होंने जनता से कहा, “हमारी पार्टी कभी भी कोई भी घोषणापत्र जारी नहीं करती क्योंकि हम कहने से ज्यादा करने में विश्वास करते हैं |” मायावती ने जनता को सोच समझकर वोट डालने एवं लालच में ना आकर सही पार्टी को सरकार में लाने का निवेदन किया |
मायावती ने अंत में कहा कि पंजाब कि जनता उन्हें एक बार सत्ता में आने का मौका दे तो वह पंजाब के विकास को ऊँचाइयों पर ले जाएँगी |
https://diflucan.icu/# diflucan over the counter usa
neurontin 600 mg price neurontin 200 mg price